गैस एजेंसी पर अतिरिक्त वसूली और अभद्र व्यवहार का आरोप, भारत आदिवासी पार्टी ने की शिकायत

चाईबासा: भारत आदिवासी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तुरी सुन्डी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर चाईबासा को एक लिखित शिकायत सौंपते हुए पायनियर गैस एजेंसी, चाईबासा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि एजेंसी के माध्यम से घरेलू गैस उपभोक्ताओं से निर्धारित शुल्क के अलावा जबरन अतिरिक्त राशि वसूली जा रही है। आरोप है कि गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले मजदूर उपभोक्ताओं, विशेषकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं।
तुरी सुंडी ने कहा कि यदि उपभोक्ता अतिरिक्त राशि देने से इनकार करते हैं तो अगली बार उनकी गैस समय पर नहीं पहुंचाई जाती, और कई बार बिना किसी सूचना के गैस बुकिंग भी रद्द कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कई बार मौखिक शिकायतें की गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने अनुमंडल प्रशासन से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त और न्यायसंगत कार्रवाई की जाए ताकि उपभोक्ताओं, खासकर महिलाओं को इस प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।