Regional

जीएसटी में बड़ा बदलाव: 12% और 28% स्लैब खत्म, अब सिर्फ 5% और 18% टैक्स – मिडिल क्लास और किसानों को मिलेगी राहत

 

नई दिल्ली : देश में टैक्स व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जीएसटी दरों की समीक्षा के लिए गठित मंत्रिसमूह (GoM) ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए मौजूदा चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर सिर्फ दो (5% और 18%) करने की सिफारिश की है। इस बदलाव के बाद आम लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुएं सस्ती होंगी और कारोबारियों के लिए टैक्स नियम भी आसान हो जाएंगे।

क्या होगा फायदा

99% सामान सस्ते होंगे – अब तक 12% जीएसटी वाले लगभग सभी सामान 5% स्लैब में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। इससे घरेलू सामान, दवाएं, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतें घटेंगी।

लक्ज़री सामानों पर कम टैक्स – पहले जहां लक्ज़री कारों पर 50% तक टैक्स लगता था, वहीं अब 40% ही देना होगा।

मिडिल क्लास और किसानों को राहत – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस कदम से किसानों, मध्यम वर्ग और एमएसएमई सेक्टर पर बोझ घटेगा।

बीमा और स्वास्थ्य सेवाओं पर छूट – GoM ने स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी छूट की सिफारिश की है। इससे हर साल पॉलिसी होल्डर्स को सीधे लगभग ₹9,700 करोड़ का फायदा होगा।

कारोबारियों के लिए आसान नियम – टैक्स स्ट्रक्चर सरल होने से अनुपालन (compliance) बढ़ेगा और व्यवसायियों को टैक्स भरना आसान हो जाएगा।

आगे क्या होगा

हालांकि यह सिर्फ GoM की सिफारिश है, अंतिम फैसला जीएसटी काउंसिल अपनी आगामी बैठक में करेगी। मंजूरी मिलते ही यह नई टैक्स प्रणाली लागू हो जाएगी और आम जनता को इसका सीधा फायदा मिलेगा।

Related Posts