Regional

सिंहभूम चैंबर ने जीएसटी सुधारों का किया स्वागत, उद्योग और उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

 

जमशेदपुर। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कर एवं वित्त प्रकोष्ठ ने गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा घोषित जीएसटी सुधारों का स्वागत किया। चैंबर पदाधिकारियों का कहना है कि यह पहल भारत की कर प्रणाली को और अधिक सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनाएगी।

मंत्रियों के समूह (GoM) ने 12 और 28 प्रतिशत वाले स्लैब को समाप्त कर 5 और 18 प्रतिशत की दो मुख्य दरें लागू करने का प्रस्ताव रखा है। इससे वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में गिरावट आएगी और कर व्यवस्था सरल होगी। साथ ही, महंगी कारों और तंबाकू उत्पादों जैसे डिमेरिट सामान पर 40 प्रतिशत की विशेष दर बनाए रखने की अनुशंसा की गई है, ताकि राजस्व संतुलन बना रहे। एक अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव के तहत स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम को जीएसटी से बाहर करने की सिफारिश की गई है, जिससे बीमा अधिक सुलभ होगा और इस क्षेत्र की मांग बढ़ेगी।

वित्त मंत्री ने भी इन सुधारों को मध्यम वर्ग, किसानों और एमएसएमई क्षेत्र के लिए राहतकारी बताया है। उनका कहना है कि इन कदमों से आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूंका ने कहा कि कर ढांचे के सरलीकरण से उद्योगों को मजबूती मिलेगी और बाजार में पारदर्शिता बढ़ेगी। महासचिव मानव केडिया ने बीमा प्रीमियम पर जीएसटी छूट और दरों के सरलीकरण को उपभोक्ताओं व व्यवसायों दोनों के लिए लाभकारी बताया। उपाध्यक्ष (कर एवं वित्त) राजीव अग्रवाल ने इसे बाजार सामान्य करने और औद्योगिक विस्तार में सहायक कदम बताया। वहीं सचिव अंशुल रिंगासिया ने कहा कि इस परिवर्तन से व्यापार संचालन सहज होगा और आमजन को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा है कि वह आगे भी व्यापार और उद्योग जगत की आवश्यकताओं को सरकार और नीति-निर्माताओं तक पहुंचाने का कार्य करता रहेगा। इन सिफारिशों को अंतिम रूप देकर सितंबर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेश किया जाएगा।

Related Posts