Regional

चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 151वीं एवं सत्र 2023-25 की सोलहवीं कार्यसमिति बैठक संपन्न संविधान विरोधी ट्रस्ट से जुड़े पांच सदस्यों की प्राथमिक सदस्यता समाप्त

 

चाईबासा: चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 151वीं एवं सत्र 2023-25 की सोलहवीं कार्यसमिति बैठक अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय रेस्टोरेंट JH-06 टिप्सी में संपन्न हुई।

बैठक की शुरुआत में सचिव नीरज संदवार ने पिछली बैठक की पुष्टि कराते हुए सत्र 2023-25 के दौरान चेंबर द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। तत्पश्चात कोषाध्यक्ष राजीव खिरवाल ने आय-व्यय का विवरण रखा, जिसे कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। वहीं, नव नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश मोदी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

ट्रस्ट से जुड़े पांच सदस्यों की सदस्यता समाप्त

बैठक में 20 अगस्त 2023 को संपन्न तेरहवीं वार्षिक आमसभा में अमान्य करार दिए गए संविधान विरोधी ट्रस्ट से जुड़े पांच ट्रस्टियों की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इनमें अनूप कुमार सुल्तानिया, जयप्रकाश मूंधड़ा, प्रदीप कुमार सिंह, संजय दोदराजका और बिमान कुमार पाल शामिल हैं।

चेंबर की संविधान की धारा 14 की उपधारा (E) एवं (F) के तहत आरोप गठित कर इनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त की गई। साथ ही इन्हें चेंबर के व्हाट्सएप समूह से भी हटाने का निर्णय लिया गया और भविष्य में आयोजित किसी भी चेंबर कार्यक्रम में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सदस्यता नवीकरण की तिथि बढ़ी

बैठक में निर्णय लिया गया कि कुछ सदस्यों के निजी कारणों एवं विदेश यात्रा में होने के कारण सदस्यता नवीकरण की अंतिम तिथि 20 अगस्त से बढ़ाकर 24 अगस्त 2025 कर दी जाए।

वार्षिक आमसभा में खर्च नियंत्रण पर जोर

पंद्रहवीं वार्षिक आमसभा में अनावश्यक खर्च से बचाव को लेकर निर्णय लिया गया कि अध्यक्षीय संबोधन, सचिव की रिपोर्ट और आय-व्यय विवरण को चेंबर के व्हाट्सएप समूह में भेजा जाएगा, ताकि फिजूल खर्च से बचा जा सके।

अनुमंडलीय उपाध्यक्ष पद का प्रस्ताव

बैठक में अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि अनुमंडल स्तर पर कार्य कर रहे कार्यसमिति सदस्यों को अनुमंडलीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया जाए। कार्यसमिति ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया और आगामी वार्षिक आमसभा में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष अनिल खिरवाल, निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष शिबुलाल अग्रवाल, विकास गोयल, संयुक्त सचिव हाजी वकील खान, इंद्रजीत सिंह रंधावा, सदस्य गोविंदा खेतान, सौरभ गुप्ता, निशान चौबे, राजेश अग्रवाल, निशा केडिया, पियूष गोयल, विवेक सिन्हा, मृणाल सराफ, विकास अग्रवाल, संजय चौबे, बिनोद कुमार दाहिमा सहित विभिन्न उपसमिति अध्यक्ष और कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।

Related Posts