Regional

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर डीएलएसए चाईबासा ने संचार वृद्ध आश्रम में किया सेवा कार्यक्रम का आयोजन

 

चाईबासा: विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), चाईबासा द्वारा गुरुवार को झींकपानी स्थित संचार वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के लिए विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम, मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में किया गया।

प्राधिकार की ओर से वृद्धजनों के स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें डॉ. दिनेश सवैया और डॉ. सीनी हेंब्रम की निगरानी में सभी बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा उनके बीच दोपहर का भोजन भी वितरित किया गया।

प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा आइंद, पवन शर्मा (जीपी), मुख्य एलएडीसी सुरेंद्र प्रसाद, अधिकार मित्रों और अन्य हितधारकों की उपस्थिति में केक काटकर वृद्धजनों को घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया गया। सभी ने बुजुर्गों के साथ मिलकर दोपहर के भोजन का आनंद भी लिया।

श्री चौधरी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार समय-समय पर संचार वृद्ध आश्रम में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और चिकित्सा शिविर का आयोजन करता रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक दिवस का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों की समस्याओं के प्रति समाज को जागरूक करना, उनके स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करना और उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार को रोकना है।

इस अवसर पर कार्यालय के नदीम आलम अंसारी, अधिकार मित्र सोमा घोष, नीतू सार, असीमा चटर्जी, एजाज हुसैन समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Posts