लातेहार में भीषण सड़क हादसा: बस और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
लातेहार: राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर मनिका थाना क्षेत्र के देवबार मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बस और बाइक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बाइक कई फीट तक बस के साथ घसीटती चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बुलेट बाइक से कहीं जा रहे थे कि अचानक देवबार मोड़ के पास सामने से आ रही यात्री बस से उनकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मृतकों की पहचान फिलहाल पूरी तरह से नहीं हो पाई है, हालांकि घटनास्थल से बरामद दस्तावेजों में एक युवक के पास से उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी अब्दुल हसीम सरवर के नाम पर जारी ड्राइविंग लाइसेंस मिला है।
घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि देवबार मोड़ लंबे समय से दुर्घटनाओं का गढ़ बना हुआ है। तीव्र मोड़ और खराब सड़क की वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। यह क्षेत्र पहले से ब्लैक स्पॉट घोषित है, लेकिन सुधार की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उधर, एनएच-39 को फोरलेन बनाने का काम जारी है, जिससे सड़क की स्थिति और भी बदतर हो गई है। जगह-जगह गड्ढे, डायवर्सन और टूटी-फूटी सड़कें वाहनों के लिए गंभीर खतरा बनी हुई हैं।