47 लाख रुपए मूल्य का एक ट्रक पान मसाला और एक ट्रक टिंबर जब्त, दूसरे मामले में दो अंतर्राज्यीय तस्कर सहित गांजा बरामद

सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस और जीएसटी रांची की टीम के द्वारा संयुक्त करवाई करते हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे पान मसाला और टिंबर को जब्त किया गया है।
एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने बताया कि जीएसटी टीम को सूचना मिली कि ओडिसा से अवैध रूप से पान मशाल और टिंबर ट्रक में लाया जा रहा है। जिसके बाद जीएसटी की टीम एसपी सिमडेगा के साथ इसे पकड़ने की रणनीति तैयार की। सिमडेगा पुलिस और जीएसटी की टीम संयुक्त रूप से करवाई करते हुए ओडिसा की तरफ से आ रही दो ट्रकों को पकड़ा। जिसमें एक ट्रक में 42 लाख रुपए मूल्य का पान मसाला और दूसरे में 05 लाख रुपए मूल्य का टिंबर लदा हुआ मिला। पुलिस ने अवैध रूप से पान मसाला और टिंबर लदा ट्रक जब्त कर अग्रतर कार्रवाई के लिए जीएसटी टीम के सुपुर्द कर दिया।
वहीं दूसरे मामले पर ओडिसा से बिहार लेकर जा रहे गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
सिमडेगा एसपी सिमडेगा एम अर्शी को मिले गुप्त सूचना पर सिमडेगा पुलिस को अवैध गांजा तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल हुई।
एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने प्रेस वार्ता कर बताए कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिसा से एक यात्री बस से अवैध रूप से गांजा बिहार जा रहा है। सूचना के आधार पर एसपी सिमडेगा द्वारा एसडीपीओ सिमडेगा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस की टीम ने बांसजोर के खम्मन टांड़ इंटर स्टेट चेकपोस्ट के पास ओडिसा से सिमडेगा की तरफ आ रही एक यात्री बस से 12 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को पुलिस गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर लाल बाबू और अमित कुमार बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को आज जेल भेज दिया।
एसपी ने बताया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध इस तरह की एक कार्रवाई से कम से कम 10 घरों की युवा पीढ़ी को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा की सुंदरता पुलिस लगातार मादक पदार्थों के अवैध तस्करी और अन्य अवैध सामानों के तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिमडेगा की रास्ते किसी भी सूरत पर अवैध रूप से किसी भी तरह की तस्करी नहीं करने दी जाएगी।