टेल्को में ऑटो चालक ने फांसी लगाकर दी जान, पारिवारिक तनाव से था परेशान

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। टेल्को थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मंडल बस्ती निवासी 34 वर्षीय ऑटो चालक जय सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे।
टेल्को थाना अंतर्गत मंडल बस्ती में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी। यहां 34 वर्षीय ऑटो चालक जय सिंह ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और तुरंत टेल्को पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर जय सिंह को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले गई। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों के अनुसार, जय सिंह कुछ समय से मानसिक तनाव में थे और शादी के रिश्ते को लेकर परेशान चल रहे थे। वे पहले काफी मिलनसार थे, लेकिन हाल के दिनों में उनका व्यवहार बदल गया था। वे चुपचाप रहने लगे थे और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे।
टेल्को थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।