दुर्गा पूजा पर चलेगी विशेष ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

जमशेदपुर।दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 08865/08866 (नाइट्र–शालीमार–नाइट्र) दुर्गा पूजा विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस कदम से यात्रियों को त्योहारी सीजन में काफी सहूलियत मिलेगी।
संचालन की तिथि और यात्रा संख्या
ट्रेन संख्या 08865 नाइट्र से शालीमार के लिए 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कुल पाँच फेरे लगाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 08866 शालीमार से नाइट्र के लिए 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पाँच फेरों में चलेगी।
समय-सारिणी और ठहराव
नाइट्र से शालीमार जाने वाली 08865 विशेष ट्रेन प्रतिदिन शाम 5:10 बजे रवाना होगी और शालीमार दोपहर 2:00 बजे पहुंचेगी।
वहीं, शालीमार से नाइट्र लौटने वाली 08866 विशेष ट्रेन दोपहर 3:35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे के बाद नाइट्र पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त समय तक रुकने की व्यवस्था की गई है।
रेलवे का उद्देश्य
रेलवे प्रशासन का कहना है कि दुर्गा पूजा पर यात्रियों की संख्या सामान्य से कई गुना अधिक हो जाती है। ऐसे में यह विशेष ट्रेन त्योहार के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को घर पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगी।