Regional

+2 उच्च विद्यालय में तम्बाकू उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों को दी गई जागरूकता

 

चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए शुक्रवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार माझी ने की।

इस मौके पर जिला तम्बाकू नियंत्रण इकाई के अनूप बागे ने तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वभर में होने वाली 50% मौतें तम्बाकू के सेवन, विशेषकर धूम्रपान के कारण होती हैं। धूम्रपान से फेफड़ों, हृदय और रक्त संचार प्रणाली पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे ब्रोंकाइटिस, एसिडिटी, टीबी, हार्ट अटैक, अस्थमा, नपुंसकता, माइग्रेन जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

कार्यक्रम के दौरान कोटपा अधिनियम 2003 के प्रावधानों की जानकारी भी दी गई और बताया गया कि इसके सख्त पालन से तम्बाकू सेवन को काफी हद तक रोका जा सकता है। अनूप बागे ने बताया कि सदर अस्पताल, चाईबासा के डेंटल ओपीडी में तम्बाकू निवारण केंद्र (TCC) संचालित है, जहां तम्बाकू की लत से परेशान लोग निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने टोल फ्री नंबर 1800-11-2356 की जानकारी दी, जिस पर संपर्क कर लोग परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में “तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान” मार्गदर्शिका पर भी चर्चा हुई। सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाए जाने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला यक्ष्मा विभाग के ओम प्रकाश ने टीबी रोग की जानकारी दी और बताया कि इसके लक्षण क्या होते हैं और समय रहते इलाज कैसे किया जा सकता है।

इस जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तम्बाकू के खतरों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना था।

Related Posts