पटमदा-बोड़ाम में बारिश का कहर, कई कच्चे मकान जमींदोज, परिवार बेघर

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मचा दी है। शुक्रवार की शाम पटमदा और बोड़ाम थाना क्षेत्र में कई कच्चे मकान भरभराकर गिर पड़े, जिससे प्रभावित परिवार अब खुले आसमान तले जिंदगी गुजारने को मजबूर हो गए हैं। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से तत्काल राहत की मांग की है।
पटमदा प्रखंड के लावा गांव स्थित बहड़ाडीह टोला में शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे एक कच्चा मकान अचानक ढह गया। यह मकान बंगाल मूल की विधवा बेबी दास का परिवार किराए पर लेकर रहता था। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर के भीतर कोई मौजूद नहीं था। लेकिन मलबे में पलंग, बर्तन, अनाज और जरूरी सामान दबकर नष्ट हो गए। अब बेबी दास, उनके बेटे सुमन दास (जो मोबाइल दुकान में मजदूरी करता है) और बेटी दूसरे के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं।
इसी तरह बोड़ाम थाना क्षेत्र के भूला गांव में मान सिंह, नेपाल सिंह और सर्वेश्वर कर्मकार के कच्चे मकान भी बारिश की मार झेलते हुए धराशायी हो गए। मान सिंह ने बताया कि उनके पास एक ही मिट्टी का घर था, जिसमें परिवार के साथ-साथ बैल और बकरियां भी रहती थीं। घर गिर जाने से अब वे पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं। नेपाल सिंह और सर्वेश्वर कर्मकार के परिवारों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
पीड़ितों का कहना है कि भारी बारिश के बीच उनके पास न रहने की जगह है और न ही खाने को पर्याप्त अनाज। उन्होंने जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शीघ्र मदद की अपील की है।