Crime

लेक गार्डन तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में मचा हड़कंप

 

किरीबुरू: पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरू टाउनशिप में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मेन मार्केट के पास स्थित लेक गार्डन तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा गया। शव दिखाई देने के बाद तालाब के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना किरीबुरू थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित कुमार पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की।

पुलिस ने बताया कि शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है और न ही किसी ने थाने में किसी व्यक्ति के गुमशुदगी होने की शिकायत दर्ज कराई है। ऐसे में मृतक की पहचान एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच जारी है।

Related Posts