हजारीबाग जिले में ई-लॉटरी प्रणाली से 62 खुदरा उत्पाद दुकानों की हुई बंदोबस्ती

हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हजारीबाग जिले के खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से संपन्न कराई।
सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग ने जानकारी दी कि हजारीबाग जिले में ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से कुल 59 कम्पोजिट शराब दुकानों एवं 03 देशी शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गई। इन सभी 62 दुकानों को 28 समूहों में विभाजित किया गया है। इनमें से 06 समूहों में तीन-तीन तथा 22 समूहों में दो-दो खुदरा उत्पाद दुकानें शामिल की गई हैं।
वित्तीय वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के लिए जिले का कुल राजस्व लक्ष्य ₹139 करोड़ निर्धारित किया गया है। खुदरा उत्पाद दुकानों की अनुज्ञप्तियाँ संचालन प्रारंभ होने की तिथि से लेकर सामान्यतः 31 मार्च 2030 तक की अवधि के लिए दी जाएंगी। हालांकि, अनुज्ञप्तियाँ प्रत्येक उत्पाद वर्ष अथवा उसके भाग के लिए ही प्रभावी होंगी तथा उनका नवीकरण विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों की पूर्ति, संतोषजनक संचालन एवं पूर्ववर्ती वर्षों में निर्धारित राजस्व प्राप्ति की पुष्टि के उपरांत ही किया जाएगा।
ई-लॉटरी प्रक्रिया में चयनित कुल 28 सफल आवेदकों द्वारा सभी आवश्यक औपचारिकताओं के पूर्ण होने के उपरांत 01 सितम्बर 2025 से जिले के विभिन्न प्रखंडों में खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं नियमों के अनुपालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई, जिससे जिले में खुदरा उत्पाद दुकानों के संचालन की प्रक्रिया जनहित में सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।