कुडू में हाथी का तांडव: आधा दर्जन से अधिक घर और खेत बर्बाद, ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा

लोहरदगाः कुडू प्रखंड क्षेत्र के नवाटोली गांव में झुंड से बिछड़ा एक हाथी ग्रामीणों के लिए कहर बनकर टूट पड़ा। सुबह करीब चार बजे अचानक गांव में घुसे हाथी ने कई घंटों तक उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन से अधिक कच्चे मकानों को ध्वस्त कर दिया और धान-मक्का की फसलों को रौंद डाला। घटना से पूरे गांव में भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों के अनुसार हाथी पहले खेतों में घुसा और फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद बस्ती की ओर बढ़ गया।
देखते ही देखते उसने बसन्त उरांव का घर तोड़ डाला, अल्बुश मिंज की दीवार ध्वस्त कर दी और लालदेव उरांव व प्रताप ठाकुर के घरों के लोहे के दरवाजे तक उखाड़ फेंके। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का हमला अब लगातार आम घटना बनती जा रही है। आए दिन जंगली हाथियों के गांव में घुसने से जान-माल की क्षति हो रही है, लेकिन वन विभाग और प्रशासन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रखंड प्रशासन से त्वरित राहत एवं उचित मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है।