युवक को कुल्हाड़ी से मारकर घायल किया, एक हिरासत में

कोडरमा। नवलशाही थाना क्षेत्र स्थित जमडीहा गांव में एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची के रिम्स रेफर किया गया है। घायल युवक की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र के बच्छेडीह निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है। घायल युवक के द्वारा नवलशाही थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है। आवेदन में घायल सुरेंद्र यादव ने बताया है कि वह हाईवा चालक है और वह नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्रेशरों पर हाईवा से पत्थर की ढुलाई करता है। उसने बताया कि बीते दिनों उसने चमारों स्थित क्लस्टर मियां के क्रेशर में पत्थर की ढुलाई की थी। वह गुरुवार रात क्रेशर पर अपने पैसे लेने गया हुआ था। उसके वहां पहुंचने से पूर्व ही संजय यादव नामक एक व्यक्ति व उसके कुछ लोगों द्वारा क्रेशर पर पहुंचते ही धारदार हथियार से हमला बोल दिया। उसने बताया कि वह किसी प्रकार से जान बचाकर वहां से भागा और घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। जिसके बाद उसके परिजन वहां पहुंचे और घायल सुरेंद्र को सदर अस्पताल कोडरमा लेकर गए। घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल का बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गए। इधर घायल युवक को रांची के रिम्स रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देने वाले संजय यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा है।