Regional

श्री राणी सती दादी मंदिर में भादो अमावस्या पर भव्य दरबार सजाया गया मारवाड़ी समाज की महिलाएँ राजस्थानी वेशभूषा में मंगला पाठ कर भक्तिमय बनाया भगवती जागरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न

 

 

लोहरदगा : निर्माणाधीन श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर गुदरी बाजार में भादो अमावस्या पर राणी सती दादी जी का महोत्सव धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया श्री रानी सती दादी जी का भव्य दरबार सजाया गया एवं दादी जी को अलौकिक श्रृंगार की करते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया गया, दोपहर 3:00 बजे से 4 घंटे तक समाज की 101 महिलाओं के द्वारा अपने राजस्थानी वेशभूषा पहन कर मंगला पाठ करते हुए दादी जी के मनमोहन भजनें गाएं और दादी जी का दुपट्टा को एक दूसरे को ओडा़कर काफी झूमे, इस भक्ति कार्यक्रम से सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा, सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगायें एवं सभी को श्रृंगार के समान दिया गया, उसके उपरांत रात्रि में बाहर से आ रहे भगवती जागरण मंडली रांची एवं रामगढ़ के द्वारा भाव भक्ति भजन जागरण की जाएगी, मंगला पाठ में,शकुंतला राजगढ़िया,ममता बंका,कल्याणी पोद्दार,अनीता पोद्दार,सत्यभामा राजगढ़िया,अनीता पोद्दार,मंजुला केडिया,रितु शर्मा,अंजली सराफ,दीपा पोद्दार,शिल्पी पोद्दार,रश्मि अग्रवाल, श्वेता मित्तल,रेखा मोदी,मंजू सर्राफ,सीमा पोद्दार रंजना अग्रवाल,रखिया पोद्दार,अंकिता बंका,रिशु पोद्दार,रेखा मोदी,स्मृता पोद्दार,उषा पोद्दार,रानू पोद्दार,आशा पोद्दार,मोनिका पोद्दार,मंजू पोद्दार,वर्षा पोद्दार,मंजू मोदी,रखिया पोद्दार,आकांक्षा सर्राफ,सत्यभामा राजगढ़िया,संगीता मित्तल,नीतू पोद्दार,मीनू राजगढ़िया,प्रीति बंका,अनीता पोद्दार,सविता राजगढ़िया, रीता अग्रवाल,अंजू जयसवाल,लक्ष्मी मित्तल,मीना देवी,प्रीति केडिया,नीतू मित्तल,मंजू अग्रवाल आदि के अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव प्रसाद राजगढ़िया, विनय पोद्दार,अभिषेक पोद्दार, जयप्रकाश शर्मा, विक्की पोद्दार, निशांत सर्राफ, किशोर बंका,चंदन राजगढ़िया,आशीष पोद्दार,शशांक बर्मन,रुपेश चौधरी दीपक पोद्दार,मयंक मोदी,शुभम शर्मा, दीपक सर्राफ,रामप्रकाश मोदी,प्रतीक पोद्दार,रितेश बंका,अतुल सराफ आदि लगे हुए हैं!

Related Posts