Regional

श्री राणी सती दादी जी के मंगल पाठ में उमड़ा भक्तिभाव, पुष्प श्रृंगार व भजनों ने मोहा मन

 

जमशेदपुर।श्री शिव मंदिर समिति एवं नारी जागरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में भादों अमावस्या के पावन अवसर पर श्री शिव मंदिर, गोलमुरी परिसर में शनिवार को श्री राणी सती दादी जी का भव्य मंगल पाठ आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति श्रीमती प्रेरणा शर्मा द्वारा दी गई, जिनके मधुर स्वर में गाए भजनों और मंगल पाठ ने पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

इस अवसर पर दादी जी का सुंदर पुष्प श्रृंगार किया गया, साथ ही मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर आस्था और श्रद्धा के रंग में रंग गया।

मंगल पाठ के साथ-साथ चुनड़ी, गजरा एवं मेंहदी पर भी विशेष भजन प्रस्तुत किए गए, जिसने महिलाओं को झूमने पर विवश कर दिया। बड़ी संख्या में राजस्थानी पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं की उपस्थिति ने आयोजन को एक सांस्कृतिक पर्व का रूप दे दिया और संपूर्ण वातावरण ‘दादीमय’ हो उठा।

कार्यक्रम के अंत में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन की सफलता में श्री शिव मंदिर समिति एवं नारी जागरण समिति के सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Related Posts