परसुडीह में चोरी के आरोप में युवक की भीड़ ने की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र में रविवार सुबह चोरी के प्रयास में पकड़े गए एक युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना एल.बी.एस.एम कॉलेज के पास स्थित एक दुकान की है, जहां दो युवक चोरी का प्रयास कर रहे थे। इनमें से एक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़ लिया।
रविवार सुबह परसुडीह थाना क्षेत्र के एल.बी.एस.एम कॉलेज के पास एक दुकान में चोरी का प्रयास करते दो युवकों को लोगों ने देखा। शोर मचाने पर एक आरोपी भागने में सफल हो गया, लेकिन दूसरा युवक स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए लोगों ने उसे एक खंभे से बांध दिया और लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पाकर परसुडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने भी भीड़ का गुस्सा थमा नहीं और युवक की पिटाई जारी रही। युवक लगातार पुलिस से मदद की गुहार लगाता रहा और कहता रहा कि “मैंने गलती की है, लेकिन मुझे बचाइए।” इसके जवाब में कुछ पुलिसकर्मी भीड़ की ओर से जवाब देते नजर आए – “जब तुम चोरी करोगे तो लोग चुम्मा लेंगे क्या?”
पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ से छुड़ाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे थाने लाया गया, जहां पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ की जा रही है, साथ ही उसके पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की जाएगी।