Crime

शिक्षिका ने 8वर्षीय प्रिंस उरांव का पिटाई कर किया गंभीर जख़्मी,हॉस्टल का खाना की शिकायत अभिभावक स किया था शिकायत भंडरा थाना में केस दर्ज संख्या 58/2025 हुआ

 

लोहरदगा: भंडरा थाना अंतर्गत मसमानो गांव निवासी सुकरा उरांव का 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस उरांव को संत मेरी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कांति किरण किंडो द्वारा मारपीट कर हाथ तोड़ने एवं गंभीर रूप से जख्मी करने करने मामले को लेकर भंडरा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से बच्चे के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र प्रिंस उराँव संत मेरी पब्लिक स्कूल पलमी (भंडरा) में यूकेजी में अध्ययनरत है। प्रिंस उराँव स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है जो उसी स्कूल का हॉस्टल है। 20 अगस्त 2025 को जब प्रिंस स्कूल में पढ़ाई कर रहा था उसी दौरान दोपहर में लगभग 11:30 बजे स्कूल की शिक्षिका कान्ति किरण किन्डो ने मेरे बच्चे को अपने कार्यालय में बुलाई और स्कूल में मिलने वाले खाना की शिकायत अपने परिजनों को बताने की बात कहते हुए डंडा लेकर बेरहमी से पीटाई करना शुरू कर दी और बोलने लगी की हॉस्टल की खान-पान की शिकायत परिजन एवं अन्य लोगों के पास क्यों किया। साथ ही कड़ी धमकियां देने लगी। शिक्षिका द्वारा मारपीट की घटना में मेरे पुत्र प्रिंस उरांव का दाहिना पैर के एड़ी व तलवा के पास तथा बायां हाथ का अंगुली टूट गया एवं पैर में काफी सूजन हो गया। इस घटना एवं जानलेवा पीटाई से बचने के लिए प्रिंस उरांव स्कूल से भागकर अपना घर पहुंचा और घटना की सारी जानकारी हम परिजनों को दिया। 21 अगस्त 2025 को हम सभी परिवार के लोग मर्माहत होकर बच्चे को लेकर स्कूल पहुँचे तो स्कूल के प्रिंसिपल जय यीशु मिंज और पीटाई करने वाली शिक्षिका कान्ति किरण किन्डो बच्चे की एक बात सुनने को तैयार नहीं थे

एवं जहाँ जाना है जाईए हम देख लेंगे बोलने लगा। यहाँ तक की हमलोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किए एवं अभिभावक को भी जलील करने लगे। यह घटना मेरे बच्चे के साथ उपरोक्त दोनों स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षिका की मिली भगत से किया गया है एवं मेरे नाबालिग बच्चे के साथ जिसे मैंने उन्ही के जिम्मे में बच्चे के कैरियर बनाने के लिए दिया था के साथ गंभीर मारपीट की घटना अभिभावक के लिए चिंता का विषय है।बताया कि बच्चे का ईलाज प्रारंभ में सीएचसी भण्डरा में कराया जहां से बेहतर ईलाज हेतु चिकित्सक द्वारा लोहरदगा रेफर किया जहां एक्स-रे कराया एवं रिपोर्ट के अनुसार हाथ पैर में फैक्चर होने के कारण अमृत केसर हॉस्पीटल लोहरदगा में प्लास्टर करवाए एवं इलाज उपरांत थाना में घटना का लिखित आवेदन दिए। सुकरा उरांव ने थाना प्रभारी से संत मेरी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जय यीशु मिंज एवं शिक्षिका कान्ति किरण किन्डो के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया की आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। भंडरा थाना कांड संख्या 58/2025, U/S 126/(2)/115/(2)/118(2)/127(2)/ 351(2)/3(5) बीएनएस 2023 और 75 जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन एक्ट 2015 दर्ज किया गया है। बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द दोषी को जेल भेजा जाएगा। वहीं मामले को लेकर परिजन जिला उपायुक्त से मुलाकात भी किया। जहाँ न्याय की गुहार लगाई। जिला उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को त्वरित जांच करने और दोषी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

Related Posts