रांची रेलवे स्टेशन पर दो तस्कर गिरफ्तार, 32 बोतल अवैध शराब बरामद

रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन “सतर्क” के तहत चलाए जा रहे विशेष निगरानी अभियान के दौरान आरपीएफ ने दो शराब तस्करों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के दिशा-निर्देश पर रांची मंडल में सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ जांच अभियान चला रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ने स्टेशन परिसर में गहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को भारी पिट्ठू बैग के साथ रोका गया। पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार किया कि उनके बैग में शराब की बोतलें हैं।
तत्काल बैगों की तलाशी ली गई, जिसमें से कुल 32 बोतल अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹22,900 आंकी गई। मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया। संपूर्ण कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात, 24 अगस्त 2025 को दोनों को उत्पाद विभाग रांची के हवाले कर दिया गया।
इस कार्रवाई में आरपीएफ की टीम ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए न केवल तस्करी की साजिश को नाकाम किया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि रेलवे परिसर नशा मुक्त एवं सुरक्षित बना रहे।
इस अभियान में आईपीएफ शिशुपाल कुमार के नेतृत्व में एसआई सूरज पांडे, एसआई सोहन लाल, एएसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल वी.एल. मीणा, प्रदीप कुमार और आर.के. सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई।
आरपीएफ द्वारा की गई यह कार्रवाई अवैध तस्करी के खिलाफ जारी प्रयासों का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है, जो यह दर्शाता है कि रेलवे परिसर में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।