Regional

प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 28 लोगों की हुई जांच

 

चाईबासा: मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा की ओर से रविवार सुबह शहीद पार्क गेट के समीप प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक चला। सिविल सर्जन के निर्देश पर सदर अस्पताल के कर्मचारियों को शिविर के लिए नियुक्त किया गया था।

शिविर में कुल 28 लाभार्थियों की शुगर, ब्लड प्रेशर, हाइट, वजन एवं पल्स की जांच की गई। इनमें से छह लोगों का शुगर स्तर सामान्य से अधिक पाया गया, जिन्हें इसे नियंत्रित करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए।

मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने जानकारी दी कि इस तरह का स्वास्थ्य शिविर हर माह के तीसरे या चौथे रविवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। साथ ही मंच की ओर से भविष्य में जांच की सुविधाओं को और विस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक मुकेश मित्तल, कार्यक्रम संयोजक मोहित अग्रवाल, महेश अग्रवाल, प्रियम चिरणिया एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Posts