चाईबासा चेंबर की पंद्रहवीं वार्षिक आमसभा संपन्न, पूर्ण बहुमत से प्रस्ताव पारित

चाईबासा: चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पंद्रहवीं वार्षिक आमसभा रविवार को स्थानीय पिल्लई टाउन हॉल में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत निर्धारित समय पर दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर चेंबर की 21 सदस्यीय कार्यसमिति मंच पर उपस्थित रही।
चेंबर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में सभी 213 पंजीकृत सदस्यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में व्यापार हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं, जिनका मूल्यांकन स्वयं सदस्य कर सकते हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि वे भविष्य में भी व्यापारियों के हित में सदैव तत्पर रहेंगे।
सभा को क्रमवार अपूर्व अध्यक्ष ललित शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष शिबुलाल अग्रवाल, और विकास गोयल ने भी संबोधित किया।
सचिव नीरज संदवार ने सत्र 2023-25 के दौरान व्यापार, उद्योग और जनहित में किए गए कार्यों का संक्षिप्त द्विवार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद कोषाध्यक्ष राजीव खिरवाल ने दो वर्षों का आय-व्यय विवरण सदन के समक्ष रखा।
सभा में प्रमंडलीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्यकारिणी सदस्य के मनोनयन का प्रस्ताव अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके बाद एचडीएफसी बैंक द्वारा बैंकिंग सेवाओं से संबंधित जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षीय भाषण, सचिव का प्रतिवेदन और वित्तीय विवरण चेंबर के आधिकारिक व्हाट्सएप समूह में साझा किए गए।
भोजनावकाश के पश्चात विभिन्न उपसमितियों के सभापतियों ने अपने-अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। तत्पश्चात खुले सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों को सुझाव देने और प्रश्न पूछने का अवसर मिला। इस दौरान मानस सारंगी एवं सुनीत खिरवाल ने सुझाव और प्रश्न रखे, जिनका उत्तर कार्यसमिति द्वारा दिया गया और सुझावों को विचार के लिए दर्ज किया गया।
संविधान की धारा 13(H) के तहत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि सदन के समक्ष करवाई गई।
सभा में इस वर्ष दिवंगत पांच सदस्यों में राजकुमार अग्रवाल, मनोज प्रसाद, अनीस अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल और संजय कुमार गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव हाजी वकील खान ने किया। सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस वार्षिक आमसभा में कार्यकारिणी सदस्य, निर्वाचित पदाधिकारी, विभिन्न उपसमिति के सभापति और बड़ी संख्या में सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।