Politics

विधायक ने घटेरी नदी पर पुल निर्माण का किया शिलान्यास, कहा खुलेगा विकास का द्वार…. ग्रामीणों के लंबे अरसे की मांग पूरा हुआ

 

*झारखंड:चतरा जिला के मझगावां पंचायत के घटेरी नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने नारियल फोड़ कर व फीता काटकर किया।ततपश्चात ग्रामीणों ने विधायक का गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया।जबकि विधायक को ग्रामीणों ने संपूर्ण घटेरी गांव का भ्रमण कराया। इसके पश्चात पूजा अर्चना के बाद विधिवत पुल निर्माण का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक किसुन कुमार दास ने कहा कि घटेरी सहित आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों की मांग आज पूरी हो रही है। ग्रामीण लंबे अरसे से घटरी नदी पर पुल निर्माण की मांग करते आ रहे थे। विधायक ने कहा घटेरी नदी पर पुल निर्माण से गांव का विकास का द्वार खुलेगा।जबकि हजारीबाग सहित अन्य शहरों के लिए याता यात की सुविधा बहाल होगी। बताया गया कि घटेरी नदी पर पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 3.12 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। निर्माण कार्य सद्भावना इंटरप्राइजेज के द्वारा किया जाएगा।ग्रामीणों को निर्माण कार्य पर पैनी नजर रखने का भी आह्वान किया। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप प्रमुख प्रीतम यादव ,मुखिया सरिता देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि बालेश्वर यादव,भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा,मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार,सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, बसंत सिंह ,चमारी प्रसाद दांगी,कैलाश राणा,मो इकबाल,बसंत सिंह,ईश्वर दयाल सिंह,मो.मेराज,लखन दांगी सहित अन्य थे।*

Related Posts