Crime

रात में शौच के लिए निकली पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म,हिरासत में एक युवक…

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड:साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय पहाड़िया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया है कि सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2:00 बजे वह शौचालय के लिए निकली थी, तभी एक युवक आया और रूमाल से उसका मुंह बंद कर दिया। जिसके बाद युवक ने अपने साथियों को आवाज दिया।युवक की आवाज पर दो साथी आए, दोनों साथियों ने पीड़िता का हाथ पकड़ा और एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।पीड़िता किसी तरह युवकों के चंगुल से बचकर अंधेरे में तीनपहाड़ स्टेशन पहुंची।जहां सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले एक युवक को पीड़िता ने घटना की जानकारी दी।उस कर्मचारी ने पीड़िता के परिजनों को इसकी सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही परिजन फौरन तीनपहाड़ स्टेशन पहुंचे और वहां से अपनी बच्ची को लेकर तीनपहाड़ थाना पहुंचे।थाने में महिला पदाधिकारी के समक्ष पीड़िता से पूछताछ की गई।वहीं मेडिकल जांच के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल ले जाया गया,लेकिन महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण पीड़िता को साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए तीनपहाड़ पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

Related Posts