Crime

बिहार में ठनके की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, जानवरों की भी हुई है मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार : प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।तेज बारिश के साथ ही ठनका भी कई जगहों पर गिरा।मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर ठनके की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी। रोहतास जिले में मंगलवार की दोपहर बारिश के बीच ठनका गिरने से एक वृद्ध महिला और दो किशोरों सहित चार लोगों की मौत हो गयी। वहीं, तीन बकरियों की भी ठनका के चपेट आने से जान चली गयी।आपदा प्रबंधन विभाग, पटना के मुताबिक, राज्य में कई जिलों में मंगलवार को हल्की व तेज बारिश हुई है। इस दौरान ठनका गिरने से रोहतास जिले में चार लोगों के मरने की खबर है। वहीं छपरा में भी तीन लोगों की मौत की खबर सामने आयी है।
तीन बकरियों की भी मौत
जानकारी के अनुसार, सासाराम प्रखंड के दरिगांव थाना क्षेत्र के मलाव गांव में मंगलवार की दोपहर ठनका गिरने से दो किशोरों और तीन बकरियों की मौत हो गयी। मृतक गांव निवासी बबुनी बिंद का 11 वर्षीय बेटा चंदन कुमार व अशोक बिंद का 12 वर्षीय बेटा सूरज कुमार बताये जा रहे हैं।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, चंदन और सूरज गांव के समीप बधार में बकरियां चरा रहे थे।इस दौरान गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गयी। हल्की बारिश देख दोनों किशोर बकरी चराने में लगे हुए थे, तभी अचानक ठनका गिर गया. ठनके की चपेट में दोनों किशोर और बकरियां आ गयीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।इस संबंध में दरिगांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।वहीं, सदर अंचल पदाधिकारी निशांत कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है।

Related Posts