Regional

चाईबासा में शुरू हुआ ‘आदि कर्मयोगी अभियान’, आदिवासी विकास की दिशा में अहम पहल

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में आदिवासी समुदाय के सर्वांगीण विकास को लेकर ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ की शुरुआत की गई है। इस अभियान की जानकारी जिला उपायुक्त चंदन कुमार ने एक प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे भारत में अनुसूचित जनजातीय आबादी के कल्याण और विकास से जुड़ी योजनाओं की शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम में ‘आदि सेवा केन्द्र’ की स्थापना की जाएगी, जिसे एक ‘वन-स्टॉप सेवा केंद्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां योजनाओं की जानकारी, शिकायत निवारण रजिस्टर और विभागीय संपर्क विवरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इसके साथ ही ग्राम स्तर पर अधोसंरचना और बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्राम विकास योजना भी तैयार की जाएगी। अभियान के अंतर्गत आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी एवं आदि साथी जैसे प्रमुख घटकों की भूमिका के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में मौजूद कमियों को चिन्हित कर उनका समाधान किया जाएगा।

प्रेस ब्रीफिंग के बाद जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों और प्रतिभागियों को आदिवासी समाज के विकास में योगदान देने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

अधिकारियों का मानना है कि यह अभियान आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने और शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा।

Related Posts