जागृति शाखा के द्वारा मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में निःशुल्क डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन

चाईबासा: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा की ओर से सोमवार को मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में एक निःशुल्क डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निर्मल त्रिपाठी के सहयोग से किया गया, जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्षा चंदा अग्रवाल ने की।
शिविर में डॉ. स्नेहा प्रिया द्वारा लगभग 80 बच्चों का मुफ्त दंत परीक्षण किया गया। बच्चों के दांतों की जांच के साथ-साथ उन्हें दंत सुरक्षा से संबंधित उपयोगी वस्तुएं भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सचिव रिंकी अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका एवं कोषाध्यक्ष शिल्पा फिरोजीवाला और प्रेस प्रभारी खुशबू दोदराजका की अहम भूमिका रही।
विद्यालय के बच्चों ने डेंटल चेकअप में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस तरह के आयोजन को लेकर काफी उत्साहित भी नजर आए। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर मंच की टीम ने बच्चों को नियमित दांतों की सफाई और देखभाल के प्रति जागरूक किया तथा अच्छे मौखिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी उपाय भी बताए।