कलाईया गांव में 25 केवीए ट्रांसफार्मर लगाया गया, एक महीने से थे अंधेरे में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई के प्रयास से बहाल हुई बिजली, ग्रामीणों ने जताया आभार

हाटगम्हरिया: मझगांव विधानसभा क्षेत्र के हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दीकुबालकांड पंचायत के कलाईया गांव, टोला महाबुरु के ग्रामीणों को आखिरकार एक महीने से अधिक समय बाद अंधेरे से मुक्ति मिली है। गांव में जला हुआ 25 केवीए ट्रांसफार्मर बदलकर नया ट्रांसफार्मर आज शुक्रवार को लगा दिया गया है। इस कार्य से ग्रामीणों में हर्ष की लहर है और उन्होंने पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई का आभार जताया है, जिनके पहल पर यह कार्य संभव हो पाया।
गौरतलब है कि गांव का ट्रांसफार्मर एक माह पहले जल गया था, जिससे पूरे टोले में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर थे। सबसे बड़ी चिंता यह थी कि यह क्षेत्र हाथी प्रभावित है। अंधेरे में जंगली हाथियों के आने का डर हमेशा बना रहता था, जिससे ग्रामीणों की रात की नींद तक हराम हो गई थी।
ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या की सूचना स्थानीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को दी, मगर कहीं से कोई ठोस पहल नहीं की गई। थक-हारकर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई से संपर्क किया और अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। ग्रामीणों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारियों से त्वरित वार्ता की और नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर गांव में लगवाया।
नया ट्रांसफार्मर लगने के साथ ही बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है, जिससे गांव में फिर से रौशनी लौट आई है। इस मौके पर गांव के लोगों ने पूर्व मंत्री का दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि जब सभी दरवाजे बंद हो गए थे, तब गागराई जी ने उनकी सुध ली।
मौके पर पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने कहा कि जनता अपने कीमती वोट से जनप्रतिनिधियों को चुनती है ताकि उनकी समस्याएं सुनी जाएं, लेकिन आज हालात ऐसे हो गए हैं कि गांव-गांव में सड़कें जर्जर हैं, बिजली की स्थिति बदहाल है, सरकार की योजनाएं धरातल तक नहीं पहुंच पा रही हैं। कई जनप्रतिनिधि सिर्फ अपना हित साधने में लगे हैं। जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
ग्रामवासियों ने भी मांग की है कि गांवों में बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाएं निरंतर बनी रहें, ताकि उन्हें मूलभूत जरूरतों के लिए परेशान न होना पड़े।