Regional

गढ़वा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 700 बोरा यूरिया खाद जब्त, ट्रक चालक फरार – कालाबाज़ारी पर कसेगा शिकंजा

 

गढ़वा : गढ़वा जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खाद की कालाबाज़ारी और अवैध परिवहन का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। गुरुवार की देर रात चिनियाँ थाना क्षेत्र से लगभग 700 बोरा यूरिया खाद से भरा ट्रक जब्त किया गया। वहीं, पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे चिनियाँ थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम बिलैतीखैर के समीप से संदिग्ध ट्रक गढ़वा की ओर आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल ने घेराबंदी की। लगभग 11:05 बजे संदिग्ध ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।

जाँच के दौरान ट्रक से प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना अंकित 700 बोरा यूरिया खाद बरामद हुआ। मौके पर किसी भी प्रकार का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। फिलहाल ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान ने मौके पर पहुँचकर खाद का सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में यह अवैध परिवहन का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने बताया कि वाहन स्वामी और चालक की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव ने इस संयुक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि, जिला प्रशासन किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। खाद की कालाबाज़ारी, अवैध भंडारण और परिवहन में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा और अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी।

Related Posts