Crime

ब्राउन शुगर तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

 

आरआईटी।सरायकेला-खरसावां जिले में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरआईटी थाना पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कुल 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि आरआईटी थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर का अवैध धंधा जोरों पर है। इस सूचना के बाद पुलिस ने मामले पर निगरानी शुरू की और शुक्रवार शाम को विश्वसनीय सूत्रों से पुख्ता जानकारी मिली कि रोड नंबर 32 स्थित सूर्य मंदिर के पास सरकारी शौचालय के नजदीक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया और मौके पर पहुंचकर तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संजय गोस्वामी (30 वर्ष), सिरिल जोजो (25 वर्ष) और रतन उर्फ रतन लोहार (27 वर्ष) शामिल हैं। इनके पास से क्रमशः 70 पुड़िया (15.56 ग्राम), 20 पुड़िया (2.08 ग्राम) और 20 पुड़िया (2.00 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस ने इन तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पूछताछ जारी है।

पुलिस टीम की कार्रवाई में आरआईटी थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में अवैध ड्रग्स के खिलाफ एक सख्त कदम है और आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

इस छापेमारी में पुलिस के प्रमुख अधिकारियों में पु.अ.नि. संजीव कुमार सिंह, पु.अ.नि. संजीत कुमार, स.अ.नि. जय प्रकाश तिवारी, हवलदार संजय महतो, आ. 176 धीरू रजक और आ. 638 चंदन कुमार शामिल थे। इसके साथ ही आरआईटी थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल के जवान भी इस अभियान का हिस्सा थे।

Related Posts