Regional

चाईबासा में छठवीं अविरल मेमोरियल अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन* 

 

 

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं मधुसूदन विद्यालय, आसनतलिया, चक्रधरपुर व डॉक्टर सी. ए. मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित छठवीं अविरल मेमोरियल अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का आज बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम, चाईबासा में विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी मरकश हेंब्रोम और मधुसूदन विद्यालय के निदेशक बलराज कुमार हिंदवार ने संयुक्त रूप से किया।

 

मुख्य अतिथि मरकश हेंब्रोम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद शटल मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा खिलाड़ी की सफलता के पीछे वर्षों की मेहनत होती है। कड़ी मेहनत से ही कोई खिलाड़ी प्रतियोगिता जीत सकता है। उन्होंने पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि यह एसोसिएशन बच्चों को बैडमिंटन के प्रति जागरूक करने का कार्य बखूबी कर रहा है।

 

मधुसूदन विद्यालय के निदेशक बलराज कुमार हिंदवार ने कहा पिछले पांच वर्षों से मधुसूदन विद्यालय इस प्रतियोगिता को प्रायोजित करता आ रहा है। शुरुआत में खिलाड़ियों की संख्या कम थी, लेकिन आज बड़ी संख्या में खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जो हम सभी के लिए खुशी की बात है।

 

एसोसिएशन के सचिव अशोक जोशी ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न विद्यालयों के 255 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में भाग ले रहे हैं। इस वर्ष प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिनमें मधुसूदन विद्यालय, चक्रधरपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल, चाईबासा, संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चाईबासा, और कई अन्य शामिल हैं।

 

इस उद्घाटन समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, खेल शिक्षक, बैडमिंटन प्रेमी और एसोसिएशन के सदस्य भी उपस्थित थे। मंच संचालन जगदीश जामुदा ने किया।

 

आज के मैचों में अंडर-15 बालक और बालिका एकल के मुकाबले खेले गए, जिसमें पप्पू यादव, सूरज जारिका, संजय देवगम, और कई अन्य खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की।

 

कल सुबह 8:30 बजे से अंडर-11 बालक व बालिका, अंडर-13 बालक और बालिका के मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 1 सितम्बर को होगा।

Related Posts