ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लखनऊ मण्डल के गोरखपुर कैंट (छावनी) यार्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मण्डल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है |
1. ट्रेन संख्या 15027 हटिया – गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/09/2023 एवं यात्रा प्रारम्भ दिनांक 07/09/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 90 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी |
2. ट्रेन संख्या 15027 हटिया – गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/09/2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 240 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी |
……………………..
ट्रेन संख्या 15028/15027 गोरखपुर – हटिया – गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का यात्रा प्रारम्भ दिनांक 06/09/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 11/09/2023 तक गोरखपुर कैंट (छावनी) स्टेशन से छपरा स्टेशन के बीच सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा |