Regional

नुवोको सीमेंट कंपनी की मनमानी के खिलाफ भाजपा गोविंदपुर मंडल की बैठक हुई सम्पन्न, कंपनी के रवैये पर बस्तीवासियों ने जताया कड़ा आक्रोश, कंपनी गेट जाम की दी चेतावनी

 

जमशेदपुर। भाजपा गोविंदपुर मंडल की ओर से यशोदा नगर बस्ती में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक नुवोको सीमेंट कंपनी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत विकास कार्य न किए जाने और मनमानी के विरोध में जनता के सुझावों को लेकर आयोजित की गई। बैठक में बस्तीवासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को सामने रखा। लोगों ने बताया कि कंपनी द्वारा न तो मच्छरनाशी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, न ही ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और लैंगिक समानता जैसे बुनियादी क्षेत्रों में भी कंपनी की ओर से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। कंपनी द्वारा फैलाई जा रहे सीमेंट युक्त हवा से प्रदूषण और विषैले पानियों का शिकार हम लोग हो रहे हैं ज्यादातर आदमी इन प्रदूषण युक्त हवाओं एवं उनके द्वारा नाले में छोड़े हुए विषैले पानी से कई तरह की बीमारी का शिकार हो रहे हैं।

जनता ने जलजमाव, मच्छरों के बढ़ते प्रकोप तथा अन्य बुनियादी समस्याओं पर भी चिंता जताई। मंडल के उपाध्यक्ष अर्जुन ने बस्ती के बुनियादी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए सभा में उपस्थित सभी वरीय भाजपा नेतृत्वकर्ताओं से कहा कि नुवोको सीमेंट प्लांट ने टेलिफोनिक संपर्क करना बंद कर दिया है। इन सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद जमशेदपुर महानगर जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह ने स्पष्ट कहा कि यदि कंपनी ने शीघ्र ही बस्तियों में सीएसआर के अंतर्गत कार्य प्रारंभ नहीं किया, तो कंपनी के विरुद्ध व्यापक जनआंदोलन और कंपनी का हुड़का जाम करने जैसे कठोर कदम भारतीय जनता पार्टी उठाएगी।

वहीं, जिला महामंत्री संजीव सिंह ने कहा की बस्ती में विकास की काफी कमी है और कंपनी को अतिशीघ्र सीएसआर के अंतर्गत जनहित के जरूरी कार्य करने चाहिए।

मंडल के अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा की कंपनी को चेताने के लिए यह बैठक रखी जा रही है अगर अभी भी नुवोको सीमेंट प्लांट प्रबंधन नहीं सुधरा तो पहले मसाल जुलूस फिर कंपनी का गेट जाम किया जाएगा। वहीं भाजपा नेता कमलेश सिंह ने कहा कि कंपनी जानबूझकर बस्तीवासियों के हितों को अनदेखी कर रही है इसलिए अब हक और अधिकार के लिए जनता की असली ताकत बतानी जरूरी है।

बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय बस्तीवासी उपस्थित रहे और एक स्वर में कंपनी से जवाबदेही तय करने की मांग की और कंपनी इसी तरह लापरवाह रहती है तो कंपनी का गेट अनिश्चितकालीन जाम करने में अपना समर्थन देने की घोषणा की।

इस बैठक में जिला के उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, जिला के महामंत्री संजीव सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमलेश सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य बलराम सिंह, मधु सिंह, चंद्रशेखर, मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार,जनार्दन पांडेय, पवन सिंह,राधे सिंह, महामंत्री सतीश सक्सेना, मंत्री जगदीश मिश्रा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मिथिलेश कुमार किसान मोर्चा अध्यक्ष बैजू सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी कुमारी यशोदा नगर बस्ती से अरविंद सिंह महेंद्र गुप्ता कृष्ण तिवारी, वीरेंद्र पाठक, रणजीत सिंह, दिनेश सिंह, देवचंद, अजय गुप्ता, नरेंद्र पंडित, योगेंद्र मास्टर, आर एल पॉल, वीरेंद्र दुबे, संजय शर्मा, मुकेश कुमार, द्वारिका शर्मा, सुरेश पंडित, राम राय, वीरेंद्र मावर, रिंटु चौधरी, ममता देवी, किरण सिंह, रीता देवी, एकता सिंह, मंजू कुमारी समेत सैकड़ो की संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Related Posts