Regional

पिछड़ा वर्ग को एकजुट होकर ताकत दिखानी होगी: रामहरि गोप

 

जगन्नाथपुर: जगन्नाथपुर प्रखंड के मालूक स्थित निश्चिनपुर गांव में गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में पश्चिम सिंहभूम जिले के पिछड़ा वर्ग के साथ विधानसभा के मानसून सत्र में हुई उपेक्षा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी गई। वक्ताओं ने कहा कि यह केवल अनदेखी नहीं, बल्कि पिछड़ा समाज का सीधा अपमान है।

बैठक की अध्यक्षता सुखदेव गोप ने की और संचालन बिपिन गोप ने किया। समिति ने स्पष्ट कहा कि जिन जनप्रतिनिधियों को जनता ने चुना है, वे आज कॉरपोरेट और दलालों के पक्ष में खड़े हैं। रामहरि गोप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “अब पिछड़ा वर्ग को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी, वरना हमारा हक हमेशा छिनता रहेगा। अधिकार कभी मांगे नहीं जाते, उन्हें लड़कर हासिल किया जाता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में समिति ऐसे नेताओं को गाँव-गाँव, चौक-चौराहे पर बेनकाब करेगी, जो आरक्षण की लड़ाई में साथ नहीं खड़े हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि हाल ही में जिले के सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन उसे मानसून सत्र में नजरअंदाज कर दिया गया।

पान तांती और कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों ने भी इस आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की।

बैठक में प्रमुख रूप से संजीत कुम्हार, गोविन्द दास, लक्ष्मण गोप, अरुण कुमार गोप, सरोज गोप, परमानंद गोप, सिरीश गोप, सुमंत कुमार गोप, मनीष गोप, सोनाराम गोप, आकाश गोप, हाबिल गोप, प्रीतम गोप समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

समिति ने आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया।

Related Posts