चिड़िया माईंस क्षेत्र के कच्छियाता में गणेश पूजा के अवसर पर बच्चों ने रंगा रंग नृत्य प्रस्तुत किया

—- गुवा
ज्ञान, बुद्घि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश का जन्मोत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी गुवा तथा इसके आस पास के जगहों पर गणेश पूजा धुमधाम से मनाया गया ।भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।गणेश पूजा को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखा गया ।इस अवसर पर क्षेत्र के गणपति बप्पा मोरिया के नारे के साथ क्षेत्र के नवयुको एवं बच्चों के द्वारा नृत्य गीत की गई। कार्यक्रम के आयोजक कपिल गुप्ता , पुजारी रमेश पाण्डेय एवं संजय अधिकारी के नेतृत्व में बच्चों कें रंगा रंग कार्यक्रम बहुत सराहनीय रहा तमन्ना,अन्सन्या, खुशी,अनु, नीश, अराध्या, सत्या बेबी व अन्य ने बेहतर नृत्य प्रस्तुत की । स्थानीय लोगो संतोष दास, राम नेवार, किसान पुष्टि, निगाम ठाकुर, जतिन तिलक, उडित गगरिया और अन्य ने कार्यक्रम को सफाल बनाया ।