टैरिफ नीति को लेकर ट्रंप पर बरसे जॉन बोल्टन, कहा– भारत को रूस से दूर करने के दशकों के प्रयास ध्वस्त

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को कड़ी आलोचना का निशाना बनाया है। बोल्टन ने कहा कि ट्रंप की आर्थिक नीतियों ने न केवल अमेरिका के रणनीतिक हितों को नुकसान पहुँचाया है, बल्कि भारत को रूस से दूर करने और चीन से उत्पन्न खतरे का मुकाबला करने के पश्चिमी प्रयासों को भी कमजोर कर दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बोल्टन ने आरोप लगाया कि ट्रंप के आर्थिक दृष्टिकोण ने रणनीतिक लाभ को गंभीर खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि “टैरिफ नीति ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पूर्वी भू-राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप देने का अवसर दिया है।”
बोल्टन ने आगे कहा कि पश्चिमी देशों ने दशकों तक भारत को रूस से दूर लाने और चीन के खतरे से आगाह करने की कोशिश की है, लेकिन ट्रंप की विनाशकारी टैरिफ नीति ने इन सभी प्रयासों को ध्वस्त कर दिया।
गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने अपने कार्यकाल के दौरान चीन समेत कई देशों से आयातित वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाए थे। उस समय ट्रंप का तर्क था कि इन उपायों से अमेरिकी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और घरेलू रोजगार सुरक्षित होंगे। हालांकि, आलोचकों का मानना है कि इस नीति ने वैश्विक साझेदारों के साथ अमेरिका के रिश्तों को नुकसान पहुँचाया।
जॉन बोल्टन का यह बयान आगामी अमेरिकी चुनावी माहौल में ट्रंप के लिए एक और झटका माना जा रहा है, क्योंकि उनके पुराने सहयोगी ही अब उनकी नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।