चाईबासा के मास्टर सईद आलम को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, राष्ट्रीय खेल दिवस पर वाराणसी में किया गया सम्मानित

चाईबासा: थाई बॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन द्वारा आत्मरक्षा और मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चाईबासा के ग्रैंड मास्टर सईद आलम को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित अनंता कन्वेंशन, आशापुर में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दया शंकर मिश्र ने मास्टर सईद आलम को यह सम्मान प्रदान किया। इस दौरान फेडरेशन के संस्थापक पी. वाय. अतर और जनरल सेक्रेटरी सैय्यद इमरान हुसैन भी उपस्थित रहे।
ग्रैंड मास्टर सईद आलम पिछले चार दशकों से देशभर में हज़ारों युवाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मविश्वासी और अनुशासित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके सतत प्रयासों और समर्पण को देखते हुए थाई बॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन ने उन्हें यह सम्मान देने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने भी मास्टर आलम को शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की।