Regional

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव: मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आरंभ

 

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एकीकृत निर्वाचक सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 सितम्बर 2025 को सभी मतदान केंद्रों में किया गया है। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितम्बर 2025 को होगा। दावा और आपत्ति दाखिल करने की अवधि 2 सितम्बर से 17 सितम्बर 2025 तक निर्धारित है, जबकि इनका निपटारा 25 सितम्बर 2025 तक कर लिया जाएगा।

निर्वाचक पंजीकरण नियमावली, 1960 के नियम-16 के तहत निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रपत्र 9, 10, 11, 11(क) तथा 11(ख) में दावे और आपत्तियों की सूची तैयार करेंगे। इन सूचियों की प्रति कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी और राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को साप्ताहिक आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि मतदान केंद्रों के तार्किक पुनर्गठन (रेशनलाइजेशन) के उपरांत 9 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पहले अधिसूचित 291 मतदान केंद्रों के स्थान पर अब कुल 300 मतदान केंद्र होंगे, जो 218 भवनों में स्थापित होंगे। वर्तमान में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,51,367 मतदाता दर्ज हैं और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 1 जुलाई 2025 को पात्रता तिथि के आधार पर योग्य नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकते हैं। नाम संशोधन के लिए प्रपत्र-8 तथा स्थानांतरण या विलोपन के लिए प्रपत्र-7 में आवेदन किया जा सकता है। सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन मतदाता सेवा पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) अथवा मतदाता सहयोग अनुप्रयोग (Voter Helpline App) के माध्यम से किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त संबंधित बी.एल.ओ., ई.आर.ओ. अथवा ए.ई.आर.ओ. के कार्यालय में भी आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

Related Posts