बुंडू में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार की मौके पर मौत
रांची : राजधानी रांची के बुंडू थाना क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बड़े टोला चौक के पास टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में स्कूटी चला रहे 30 वर्षीय बशिष्ठ मुंडा, पिता डोमा मुंडा, निवासी सालगाडीह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना बुंडू ट्रॉमा सेंटर के ठीक समीप घटी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के घर पर मातमी माहौल है। फिलहाल पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।