मनोहरपुर यार्ड में रेल इंजन की टक्कर से हादसा, दो कर्मचारी घायल

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर यार्ड में शुक्रवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ। सुबह लगभग 4 बजे एक डीजल इंजन (डीएलइ-12933) अचानक लाइन नंबर 7 पर खड़े पांच डिब्बों से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक डिब्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और जिन डिब्बों में भारी उपकरण रखे थे, वे पटरी से उतरकर जमीन पर जा गिरे।
इस दुर्घटना में दो रेलकर्मी घायल हुए हैं। अरविंद कुमार को गंभीर चोटें आई हैं, खासकर गर्दन में चोट लगने के कारण उन्हें उत्कल एक्सप्रेस से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सीके बारीक को हल्की चोटें आई हैं।
हादसे के बाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। डीआरएम ने डीजल इंजन के लोको पायलट संजय सिंह और सहायक लोको पायलट नकुल कुमार से पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।