Regional

साईं अमन प्ले स्कूल में बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में मनाया शिक्षक दिवस

 

चाईबासा: शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर बाजार माहुरी भवन स्थित साईं अमन प्ले स्कूल, चाईबासा में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों को सम्मानित किया। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए स्कूल में पारंपरिक परिधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिसर में रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे बच्चों की रैम्प वॉक से हुई। बच्चों ने म्यूजिक के साथ आत्मविश्वास से रैम्प पर चलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कोई बंगाली पोशाक में नजर आया तो कोई पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, दक्षिण भारतीय परिधान में दिखाई दिया। इस आयोजन के जरिए बच्चों में देश की विविध संस्कृति को जानने और समझने की भावना को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने शिक्षकों को गुलदस्ता, फूल, और कलम भेंट कर सम्मान जताया। बच्चों के इस स्नेहिल व्यवहार से शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। शिक्षक दिवस पर आयोजित इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को गुरुजनों के प्रति आदर और सम्मान की भावना से परिचित कराना था।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका बोनोलता घोष सहित शिक्षिकाएं श्वेता कुमारी, अंकिता कुमारी, इसीका चक्रवर्ती, सुहानी कुमारी, ललिता दास और निकिता कुमारी उपस्थित रहीं। शिक्षिकाओं ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और उन्हें इसी तरह अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

Related Posts