Regional

मेरी टोला में 80 वर्षों से चला आ रहा दुर्गा पूजा समारोह, खूंटी व भूमि पूजन के साथ तैयारियों की हुई शुरुआत

 

चाईबासा: श्री श्री सनातन दुर्गा पूजा समिति, मेरी टोला चाईबासा द्वारा इस वर्ष भी पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। समिति पिछले 80 वर्षों से (वर्ष 1946 से) लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन करती आ रही है। इस बार भी भूमि पूजन के साथ पूजा पंडाल की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

भूमि पूजन समारोह पंडित शशि पाण्डेय द्वारा संपन्न कराया गया, जबकि पूजा स्थल का विधिवत पूजन समिति के मुख्य संरक्षक राजीव विश्वकर्मा उर्फ लड्डू के हाथों संपन्न हुआ।

समिति के अनुसार, इस वर्ष एक मॉडल पंडाल तैयार किया जा रहा है जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजू यादव, संरक्षक नवल कच्छप, धर्मा लकड़ा, बसंत यादव, उपाध्यक्ष अन्नू यादव, डोमा मिंज, सचिव कृष्ण विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रवि साव, मार्गदर्शक रणविजय सिंह, हरिनारायण, राजेंद्र जायसवाल, सनचू तिर्की सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

उपस्थित अन्य प्रमुख सदस्यों में रिंकू गुप्ता, प्रेम लकड़ा, जयंत कुमार, राजेंद्र लकड़ा, प्रभात विश्वकर्मा, सोनू ठाकुर, हरु विश्वकर्मा, विकी सिंह, पंकज टोप्पो, शंकर विश्वकर्मा, मोनू ठाकुर, सूरज साव, बजरंग विश्वकर्मा, अरविंद यादव, संजू लाला, विकी यादव, टिंकू साव, जय कुमार महतो, पवन अग्रवाल, अमित यादव, बिट्टू सिंह, बबलू सोनार, सूरज तिर्की, राजेश खंडेलवाल, शंकर सोनकर, समीर पाल, विकास सिंह का नाम शामिल है।

पंडाल निर्माण का कार्य आयुष प्रसाद द्वारा प्रसाद टेंट के माध्यम से कराया जा रहा है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आगामी दुर्गा पूजा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Related Posts