डॉ. राधाकृष्णन की जयंती और मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

चाईबासा: शुक्रवार को चाईबासा कांग्रेस भवन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और मदर टेरेसा की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस पार्टी की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति रहे। वे एक महान शिक्षाविद, दार्शनिक और भारतीय संस्कृति के संवाहक थे। उनके सम्मान में भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था। उनके जन्मदिवस 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि समाज को दिशा भी देता है। इस मौके पर सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।
सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों ने मदर टेरेसा को भी श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि मदर टेरेसा ने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना कर गरीब, अनाथ, बीमार और जरूरतमंद लोगों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार और भारत रत्न जैसे उच्च सम्मान प्राप्त हुए। उनका जीवन हम सभी के लिए मानवता की प्रेरणा है।
इस कार्यक्रम में जिला महासचिव अशोक बारीक, सचिव जानवी कुदादा, नगर अध्यक्ष मो. सलीम, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, सकारी दोंगो, सिकुर गोप, शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान, आरजीपीआरएस प्रखंड अध्यक्ष मंजु बिरुवा, ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण कुम्हार, संतोष सिन्हा, सुशील दास, गणेश प्रजापति, सुशील पाड़ेया, चामु सोय सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थे।