Crime

कदमा में भीख मांगने वाले युवक को कार ने रौंदा, मौके पर मौत, चालक फरार

 

जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र स्थित रंकिणी मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जुलूस में शामिल होकर सड़क किनारे बैठे एक भिखारी को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को कार ने कुचलते हुए काफी दूर तक घसीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेज दी है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रंकिणी मंदिर के पास अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने वहां ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा किया और वाहन चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts