Regional

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने 15 सूत्री मांग गुवा सेल प्रबंधन को सौंपा, सीजीएम नहीं रहने से नहीं बनी बात

 

 

गुवा

शुक्रवार संध्या 5:00 बजे झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन ने काफी संख्या में मजदूरों के साथ गुवा जनरल ऑफिस समक्ष प्रदर्शन कर 5 सूत्री मांग पत्र गुवा सेल प्रबंधन को सौंपा, परंतु सेल के सीजीएम कमल भास्कर के नहीं रहने से इंडियन की मांगों पर हुई विचार विमर्श नहीं हो सका। जिसे यूनियन के लोगों में काफी आक्रोश है। सेल प्रबंधन ने यूनियन की मांगों पर कहा कि इसकी सूचना अधिकारियों को भेज दी जाएगी। मजदूरों को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने कहा कि लगातार हमारी यूनियन के द्वारा गुवा अयस्क खान प्रबंधन के संज्ञान में कार्यरत स्थाई एवं ठेका मजदूरों के मांगों के प्रत्ति कई बार ध्यान आकृष्ट किया गया है, परन्तु प्रबंधन की उदासीनता एवं मजदूर विरोधी नीति के कारण अब तक मजदूरों के माँगो पर विचार नहीं किया गया और न ही इन्हे पूर्ण किया गया। उन्होंने अपने 15 सूत्री मांग पत्र में लिखा कि गुवा अयस्क खान में कार्यरत ठेका कर्मियों को ए रजिस्टर में ज्वाईनिंग तिथि के बिना केसे हस्ताक्षर कराया जा रहा है यह पूर्ण रूम से अनुचित है,जिस तरह स्थाई कार्मियों के सेवानिवृत्ति के एक वर्ष पूर्व उन्हें पत्र के माध्यम से ये सूचित किया जाता है कि आप इस माह में सेवानिवृत होने वाले है, वैसे ही ठेका कार्मियों को भी दिया जाए, ठेका कर्मियों के नो-स्टॉक मेडीसीन बिल का अब तक भुगतान नहीं किया गया है उसे तत्काल प्रभाव से चालू किया जाए,ठेका कार्मियों के रात्री भत्ता, सीक छुट्टी में अब तक बढ़ोतरी नहीं की गई है उसे तत्काल प्रभाव से बढ़ाया जाए,गुवा अयस्क खान के स्थाई एवं ठेका कार्मियों के आश्रितों तथा ग्रामीण युवा जो तकनीकी शिक्षा आदि में उत्तीण है ऐसे युवाओं का PGPT प्रशिक्षण यथाशीघ्र चालु किया जाए,जिन ठेका कार्मियों का अपग्रेडेशन नहीं हुआ है उनका अपग्रेडेशन कथा-शीघ्र किया जाए,गुवा अयस्क खान मे हुई दुर्घटना, जिसमें एक स्थाई मजदूर की मृत्यु हुई तथा उनके साथ जो धायल हुए थे। उस दुर्घटना के दोषी अधिकारियों को विरूद्ध अभी तक प्रबंधन के द्वारा कोई कार्रवाही नहीं की गई है दोषियों की विरूद्ध कार्यवाही की जाए,कोलकता में गेस्ट हाउस सुविधा किसी भी प्रकार से बंद नही किया जाए, मेनपावर की कमी को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर बहाली की जाए,गुवा अयस्क खान में सेल द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए गुवा में शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण दी जाए, गुवा अयस्क खान में जो स्थाई कर्मी निम्न पदों में रहते हुए भी भारी मशीनों का परिचालन, प्लांट परिचालन, विद्युतीय कार्य, कार्यालय कार्य आदि कर रहे है वैसे कार्मियों को डाउन ग्रेड प्रमोशन दिया जाए, वैसे ठेकेदार जो कार्मियों का भुगतान समय पर नही करते है, जिसने अब तक मजदूरों का रिट्रेचमेंट बेनिफिट राशि का भुगतान नहीं किया है वेसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाए, पिछले 10 वर्षों से सिपिंग से जो ठेका कर्मी लोडिंग, डिगिंग, सफाई तथा अतिरिक्त लेबलिंग का भी कार्य दे दिया गया है परन्तु उन्हें अब तक रेगुलर नहीं किया गया है उन कार्मियों को यथा-शीघ्र रेगुलर किया जाए,पिछले कई वर्षों से जो कर्मी जॉब कान्ट्रेक्ट पर कार्यरत है उन्हें मेडिकल बुक अब तक नहीं दिया गया है उन्हें यथा-शीघ्र मेडिकल बुक दिया जाए,गुवा अयस्क खान में कार्यरत ठेका कार्मियों का जल्द से जल्द पेंशन लागू किया जाए।

Related Posts