आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक सम्पन्न, 11 सितंबर को DRM और DC को सौंपा जाएगा ज्ञापन

गोईलकेरा: आदिवासी हो समाज महासभा, गोईलकेरा प्रखंड समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन, गोईलकेरा में प्रखंड अध्यक्ष पातोर जोंको की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 11 सितंबर को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) और चाईबासा उपायुक्त (DC) को अलग-अलग ज्ञापन सौंपने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से कोल्हान क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों पर ‘हो’ भाषा (ब्हारङ्ग चिति) में नामपट्ट अंकन तथा घाघरा स्टेशन से हटाए गए हो भाषा के नामपट्ट की पुनः स्थापना की माँग शामिल होगी। जिला उपायुक्त को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में हो भाषा के संरक्षण एवं संवर्द्धन, शिक्षा और प्रशासनिक क्षेत्र में इसकी मान्यता तथा DMFT मद से स्थानीय ‘हो’ भाषा शिक्षकों की बहाली की माँग की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष गुरु कोल लको बोदरा जयंती को गोईलकेरा, मनोहरपुर और सोनुवा प्रखंडों के संयुक्त तत्वावधान में मनोहरपुर प्रखंड के घाघरा गांव में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसी कार्यक्रम से ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया को जोड़कर एक प्रतीकात्मक संदेश दिया जाएगा।
इसके अलावा, 9 सितंबर को मानकी–मुंडा केंद्रीय समिति, चाईबासा द्वारा उपायुक्त के कथित हठधर्मी रवैये के विरोध में आयोजित रैली में भी गोईलकेरा प्रखंड समिति व पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में युधिष्ठिर अंगरिया, जोहन चेरोवा, मलकेन्द्र अंगरिया, लक्ष्मण पुरती, डॉ. दिनेश चंद्र बोयपाई (मुखिया, कुईड़ा पंचायत), गणेश बोदरा (मुखिया, तरकडकोचा पंचायत), सुनिता मेराल (मुखिया, गोईलकेरा पंचायत), उदय चेरोवा (मुखिया, गम्हारिया पंचायत), बलदेव हेम्ब्रोम, सुखलाल डांगिल, लालसिंह सुरिन, कान्डेराम चाम्पिया सहित कई पंचायत प्रतिनिधि व समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।