Crime

चक्रधरपुर में बोरी से मिला अधजला शव, हत्या की आशंका से क्षेत्र में दहशत

 

चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर शहर में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रेलवे ओवरब्रिज के समीप स्थित अंडरपास के पास स्थानीय लोगों ने एक बोरी में बंद जलते मानव शरीर देखा। बोरी से धुआं निकलता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में आशंका जताई है कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को बोरी में भरकर कचरे के ढेर में फेंक दिया गया और बाद में साक्ष्य छिपाने के लिए उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता मो. अशरफ, दिनेश जेला, विधायक प्रतिनिधि पौरू केंद्रम और नी. नेहाल सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।

पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम का सहयोग लिया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जाएगी, ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाने और मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।

Related Posts