Regional

चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नवम कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

 

चाईबासा: चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नवगठित कार्यसमिति (कार्यकाल 2025-27) का नवम शपथ ग्रहण समारोह 6 सितंबर को स्थानीय पिल्लई टाउन हॉल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में झारखंड सरकार के माननीय परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमण टूटी, उद्योगपति सह समाजसेवी राजकुमार शाह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

समारोह का शुभारंभ पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों एवं सांस्कृतिक नृत्य के साथ हुआ। उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश मोदी ने किया। उन्होंने मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए समारोह की शुरुआत की।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय चौबे ने सबसे पहले पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद क्रमशः

राजीव खिरवाल एवं दुर्गेश खत्री ने उपाध्यक्ष,

नीरज संदवार ने सचिव,

गोविंद खैतान एवं विवेक कुमार सिन्हा ने संयुक्त सचिव,

सीए मुकेश पोद्दार ने कोषाध्यक्ष,

तथा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में निशान चौबे, पीयूष गोयल, सौरभ गुप्ता, निशा केडिया, विकास शर्मा, गोपाल दाहिमा, अभिषेक मिश्रा, राकेश अग्रवाल, रोशन अग्रवाल ने शपथ ली।

अंचल पसारी व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित नहीं हो सके। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा एवं पहचान पत्र अध्यक्ष संजय चौबे द्वारा प्रदान किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय चौबे के संबोधन के साथ भाषण सत्र शुरू हुआ। एफजेसीसीआई कोल्हान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश ने व्यवसायी हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने 1 सितंबर को हुए लूटकांड का त्वरित उद्भेदन करने के लिए पुलिस प्रशासन का आभार भी जताया।

एसडीओ संदीप टोपनो ने अपने संबोधन में प्रशासन और चेंबर के बीच सहयोग की भावना को बल दिया। एसडीपीओ बाहमण टूटी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी रहेगी।

मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने झारखंड सरकार की ओर से चेंबर एवं व्यापारियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। खासकर खासमहल भूमि लीज की जटिल समस्या को जल्द हल करने की बात कही और लीज प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्य होने की जानकारी दी।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर चुनाव समिति की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा, एवं मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा के पदाधिकारियों ने मंत्री महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का समापन चुनाव अधिकारी पंकज चिरानिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं औपचारिक समापन घोषणा के साथ हुआ। अंत में सभी अतिथियों एवं सदस्यों ने एक साथ रात्रि भोजन का आनंद लिया।

कार्यक्रम में जिले भर से चेंबर के सदस्य, बैंक अधिकारी, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि एवं शहर के अनेक प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Posts