Crime

चतरा पुलिस ने झपट्टामार गिरोह का किया खुलासा, भारी मात्रा में आभूषण के साथ 6 लुटेरे गिरफ्तार*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चतरा पुलिस ने चोरी के चाँदी के आभूषण के साथ पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी बिहार के गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत बलुआ पहाड़ी के पास स्कूल से गिरफ्तार किया है। सभी अस्थाई रूप से रह रहे थे।गिरफ्तार लुटेरों में आंवला नागराज, सूरज राव, और सूबा राव तीनों उड़ीसा के रहने वाले हैं।जबकि सिधांत कुमार और कैलाश राव पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। एक अन्य टी मारकोंडा सोरडा जिला का रहने वाला है।पुलिस ने इनके पास से तीन किलों 800 ग्राम चांदी का आभूषण, 57 ग्राम सोने का आभूषण, 350 ग्राम रांगा का आभूषण, दो पल्सर बाईक और एक मोबाइल बरामद किया गया है।

Related Posts