करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत
कोडरमा। जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढाकोला में बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान ढोढाकोला निवासी 22 वर्षीय सिंटू विश्वकर्मा (पिता स्वर्गीय नारायण विश्वकर्मा) के रूप में की गई है। मृतक के सहयोगी दशरथ विश्वकर्मा ने बताया कि वह तथा सिंटू विश्वकर्मा एक साथ बिजली मरमती का काम पिछले 4 वर्षों से करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ढोढाकोला के समीप कुछ घरों की बिजली खराब हो गई थी। जिसको लेकर आज दोपहर करीब 12 बजे वे बिजली मरम्मती को लेकर उक्त घरों के समीप लगे पोल पर पहुंचे। दशरथ ने बताया कि उनके द्वारा स्थानीय पावर सब स्टेशन में फोन के माध्यम से बात कर बिजली काटने की बात कही गई थी। इसकी पुष्टि होने के बाद उन्होंने सिंटू से पोल पर चढ़कर बिजली ठीक करने की बात कही। इधर जैसे ही सिंटू पोल पर चढ़ा उसे बिजली का तेज झटका लगा और वह उक्त पोल से सीधे नीचे वहां पर स्थित एक चापानल पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगों तथा परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन इस घटना को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि सिंटू की जान बिजली विभाग के लापरवाही से हुई है। उन्होंने कहा कि दशरथ द्वारा बिजली विभाग से पावर काटने के लिए कहा गया था, बावजूद इसके विभाग द्वारा बिजली नहीं काटी गई। जिसके कारण सिंटू की जान चली गई।















